राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • चित्तौड़गढ़ से सेकेट्री फैसल खान ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जयपुर में एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देश पर सेक्रेटरी फैसल खान ने बैठक में उपस्थित होकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। ज्ञातव्य है कि 3 वर्ष पूर्व पूरण आंजना के जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद से निंबाहेड़ा सहित संपूर्ण जिले में फुटबॉल खेल का क्रेज काफी बढ़ गया है। पूरण आंजना के निर्देशन में विशाल और ऐतिहासिक उदय खेल महोत्सव का निंबाहेड़ा में दो बार आयोजन हो चुका है जिसमें फुटबॉल सहित कई खेलों के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लेकर बड़े-बड़े इनाम प्राप्त किए हैं और क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने अपने गांव और शहर का नाम रोशन किया है।

एसोसिएशन की बैठक में राजस्थान फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सेक्रेटरी दिलीप सिंह शेखावत ने पिछले 3 साल की राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन की उपलब्धियां को सदन के सम्मुख पेश किया। राजस्थान में फुटबॉल खेल के प्रति के प्रति खिलाड़ियों के लगाव के लिए मीटिंग में उपस्थित समस्त जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारीयों से सुझाव मांगे। चित्तौड़गढ़ डी.एफ.ऐ.सचिव फैसल खान सहित उपस्थित समस्त जिला संघों के पदाधिकारीयों ने राजस्थान फुटबॉल को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण दिए। मीटिंग में जयपुर, कोटा, उदयपुर,भीलवाड़ा,बांसवाड़ा सहित समस्त जिला फुटबाल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment