चित्तौड़गढ़।विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार का चार का दौर शुरू हो गया है, अपनी पार्टी के प्रत्याशियो के समर्थन में स्टार प्रचारको द्वारा सभाएं आयोजित की जा रही है, इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जनसभा प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। लेकिन एक दिन में उनकी दो सभाएं होने है दूसरी सभा दोपहर 3 बजे के लगभग चित्तौड़गढ़ में होनी है। सूत्रों के अनुसार सभा के टाइमिंग को लेकर यह कहा जा रहा है की भीड़ को इतनी देर रोकना मुमकिन नहीं होगा, सुबह 6-7 से ही पांच विधानसभाओं के दूरस्थ गांव से भीड़ को जुटाई गई है, लेकिन दिन के भोजन का समय होने की वजह से भीड़ का रुकना मुमकिन नहीं हो सकता है, क्योंकि गत मई माह में महंगाई रहा शिविरों के उद्घाटन के समय चित्तौड़गढ़ के समीप सेमलपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी एक जनसभा हुई थी जिसमें दोपहर 3 बजे के लगभग सीएम सेमलपुरा पहुंचे थे, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा को संबोधित करने लगे तो वहां बैठी महिलाएं सभा को छोड़कर जाने लगी पीछे की सीटों पर बैठे सभी लोग सभा छोड़ने लगे जब उनसे पूछा गया तो भीड़ ने कहा कि सुबह 7-8 बजे से ही हम भूखे और प्यासे है, यहां बैठे हुए हैं और अब दोपहर के खाने का समय हो गया है अब और भूख बर्दाश्त नहीं होती और कम के संबोधन को सुने बगैर ही भीड़ वहां से जाने लगी। जिसके कारण जनसभा फ्लॉप हुई। ऐसा ही प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा में होना संभव हो सकता है क्योंकि दिन का समय होने के कारण सुबह से लाई गई भीड़ शाम तक कैसे रुकेगी? इसके लिए कांग्रेस के द्वारा कोई व्यवस्था भी नहीं की गई।