चित्तौड़गढ़। नगर के शहरी क्षेत्र में विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले संस्कार केंद्र पर मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ जिले के संस्कार केंद्र प्रमुख दिनेश चंद्र भट्ट थे।
इस अवसर पर केन्द्र प्रमुख भट्ट ने कहा कि ढाई हजार वर्षों से हमारे ऊपर आक्रमण होते रहे, जिससे हमारी परिवार व्यवस्था दुर्बल हुई है, जिसे पुन: मजबूत करने का एक ही भारतीय संस्कार ही एकमात्र मार्ग है। संस्कार केन्द्रो के माध्यम से बचपन से अच्छे संस्कार दिए जाते हैं। केंद्र के साथ मां व परिवार की भूमिका भी अति महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार के लिए हमें प्रति सप्ताह परिवार जनों के साथ बैठकर सकारात्मक चर्चा करना, महीने में कभी-कभी मित्रो, रिश्तेदारों को अपने घर पर भोजन, जलपान के लिए बुलाना, बच्चों में सेवा करने का संस्कार डालना, अतिथि का आदर सत्कार करना आदि सत्कार सीखना चाहिए।
इस दौरान बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दिए जाने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली माताओं का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता माता और बहनों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान विद्यालय आचार्या वंदना कुमावत , केंद्र संचालिका सुनीता कुमावत , अनीता माताएं ,बहने आदि उपस्थित थीं ।
Post Views: 4,529