- दावेदारों की होर्डिंग्स के बाद मंच पर भी छींटा कशी
चित्तौड़गढ़। रविवार को भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्राने चित्तौड़गढ़ विधानसभा में प्रवेश किया, यात्रा में राजसमंद सांसद दीया कुमारी शामिल थी। यात्रा का ईनाणी सिटी सेंटर में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से फूल बरसाकर जमकर स्वागत किया।
पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://youtu.be/tw1F8RznXq4?si=nAhxsDSgSVNVCaMv
लभगभ 3 घंटे देरी से से पहुंची संकल्प यात्रा में आमसभा को संबोधित करते हुए राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचार, बेलगाम कानून व्यवस्था, पेपर लीक, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर गहलोत सरकार को जमकर घेरा। 9 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा ने ज़िले की कपासन विधान सभा में प्रवेश किया था जहां श्री सांवरियाजी में जनसभा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित किया था। जिसके बाद बड़ीसादड़ी,निबाहेड़ा होते हुए रविवार रात्रि को चित्तौड़गढ़ पहुंची।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा में जालमपुरा के निकट एक होटल के बाहर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन रुद के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया, रुद भी चित्तौड़गढ़ विस. क्षेत्र में दावेदारी करने उतरे से है जिन्होंने शहर में हार्डिंग बोर्ड के माध्यम से “चित्तौड़ मांगे परिवर्तन-अबकी बार हर्षवर्धन” के स्लोगन से जनता के बीच अपनी दावेदारी रखी है। वही विधायक ने आक्या के होर्डिंग्स में “साथ आए परिवर्तन लाए” स्लोगन से संदेश दिया है। ईनाणी सिटी सेंटर में आमसभा के पश्चात दोनों दावेदारों के समर्थको में छींटा कशी देखने को मिली जहां आमसभा खत्म होने के बाद विधायक आक्या के समर्थक व युवा विधायक आक्या को कंधे पर उठाकर मंच पर ले आए और चित्तौड़गढ़ की एक ही शान चंद्रभान चंद्रभान नारे बाजी करने लगे गए, वही मंच पर कुछ मिनट चिंता कशी देखने को मिली। जहां विधायक आक्या के समर्थकों का अलग ही मिजाज देखने को मिला, वहीं ऐसा लगने लगा की दावेदारी में विधायक आक्या कई कोस आगे निकल चुके है।
उदयपुर संभाग से प्रारंभ हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा कुल 2432 किलोमीटर
की दूरी पूर्ण करेगी और 52 विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा जाएगी । इसमें उदयपुर संभाग के 28, कोटा क्षेत्र के 17 और भीलवाड़ा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा जाएगी।
रविवार को निम्बाहेडा से यात्रा सांय को मांगरोल होती हुई चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के शंभूपुरा में प्रवेश कर चित्तौड़गढ़ पहुंची जहां ईनाणी सिटी सेंटर चित्तौडगढ में आमसभा आयोजित हुई।
संकल्प यात्रा का रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ में रहा। सोमवार 11 सितंबर को प्रातः
चित्तौड़गढ़ में पत्रकार वार्ता के पश्चात यात्रा प्रातः 10 बजे बेगूं विधानसभा क्षेत्र में गंगरार पहुंचेगी जहां शिव वाटिका गंगरार में स्वागत सभा होगी। यात्रा गंगरार से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे रुद होते हुए कपासन विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12बजे राशमी पहुंचेगी जहां स्वागत सभा का आयोजन होगा। राशमी से यात्रा दोपहर एक बजे मातृकुंडिया होते हुए राजसमंद जिले में प्रवेश कर जाएगी ।
*सहकारिता मंत्री आंजना ने की चेहल्लुम के जुलूस में शिरकत – Chittorgarh News*
*राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन – Chittorgarh News*
राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुआ नगर परिषद में कार्यशाला का आयोजन
*जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ – Chittorgarh News*
*सहनवा में 3 करोड़ के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL