- भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर पैदल मार्च एवं सभा का आयोजन
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार सांय पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर पैदल मार्च निकाला गया एवं आमसभा की गई। सेंती स्थित राजीव गांधी पार्क से शहीद स्मारक तक भारत जोड़ो पदयात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं यात्रा निरतंर जारी रखने के लिए पैदल मार्च कर शहीद स्मारक परिसर में सभा का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत थे एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुवे चल रहे थे। जाड़ावत ने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को देश में फैल रही नफरत को छोड़ने की अपील करते हुए भारत के सभी जाति, वर्ग, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देश में प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया।
जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा सरकार ने अराजकता फैलाने, संप्रदाय विशेष को लड़ाने एवं एक दूसरे में फूट डालने का कार्य किया है, जिसको लेकर राहुल गांधी की एक बार पुनः भारत जोड़ो यात्रा निरंतर जारी रहेगी। राहुल गांधी के प्रति लोगों की निष्ठा और बढ़ी है। इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सचिव रणजीत लोठ, करण सिंह सांखला, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीतूकंवर भाटी, अभिमन्युसिंह जाड़ावत, राजदीप सिंह राणावत, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, लोकेश जाट, पीयूष त्रिवेदी, एहसान पठान, नवरत्न जीनगर, कमल गुर्जर सहित जिले के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित है।
*ठेले व्यापारियों की बीच हुई मारपीट में एक गंभीर घायल – Chittorgarh News*
*भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित – Chittorgarh News*
*जन्माष्टमी पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब: मध्य रात्रि तक बहती रही अपार जनगंगा – Chittorgarh News*
जन्माष्टमी पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब: मध्य रात्रि तक बहती रही अपार जनगंगा
*रंजोगम के साथ जिले भर निकला चेहल्लुम के ताजियों का जुलूस – Chittorgarh News*