चित्तौड़गढ़। राउप्रावि गाड़ीलौहार में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थाप्रधान नौसर जाट ने बताया कि देश की आजादी के 77वें महान पर्व स्वतंत्रता दिवस विद्यालय प्रांगण में उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। 200 तिरंगों से विद्यालय को सजाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी रामदयाल चौधरी थे जबकि विशिष्ठ अतिथि कस्तुरी देवी, विकास, पूर्व सेवानिवृत्त प्रअ नवाबुद्दीन शेख, विकास कुमार थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रातः 8 बजे अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। स्वागत उद्बोधन प्रअ द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय फाटक नयी लगवाने के लिये सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रतिभाओं को बोटल, नोट बुक, टिफिन का पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्यामसिंह सोलंकी व अभिभावकगण उपस्थित रहे। संचालन पारस कुमार टेलर ने किया।
गाड़ी लौहार स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Share:
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
