राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में डूंगला मदर टेरेसा महिला मंडल द्वारा चिकारडा रा. उ. मा. विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित  कर  किया गया।
मुख्य अतिथि  सरपंच रोडी लाल जी खटीक  ने अपना  उद्बोधन दिया की स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को होती है। इस दिन को भारत सरकार ने साल 1984 में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था।  विशिष्ट अतिथ पवन जी अग्रवाल ने बताया की आज हम सब यहां स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को मनाने के लिए जुटे है। सबसे पहले मैं भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे उनके विचार और संदेश युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और युग युगांतर तक करते रहेंगे।
साल 1985 में भारत सरकार ने स्वामी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया था। वह बेहद कम उम्र में विश्व विख्यात प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु बन गए थे। 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्‍व धार्मिक सम्‍मेलन में उन्‍होंने जब भारत और हिंदुत्‍व का प्रतिनिधित्‍व किया तो उनके विचारों से पूरी दुनिया उनकी ओर आकर्षित हुई। वेदांत और योग को पश्चिमी संस्कृति में प्रचलित करने में उन्होंने बेहद अहम योगदान दिया। साथी बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि एक बच्चों को आगे जाने का अवसर मिल सके एवं प्रधानाचार्य भगा लाल जी सर ने बताया की “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए”। जोश से भर देने वाली ये पंक्ति स्वामी विवेकानंद जी की ही हैं। स्वामी जी वो शख्सियत हैं जिससे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों युवा जीवन जीने की सीख लेते हैं। उनके प्रेरणादायी व जोशीले विचार युवाओं में जोश फूंकने का काम करते हैं और आगे भी शताब्दियों तक करते रहेंगे।
मदद टेरेसा मंडल  से श्वेता सामर द्वारा बताया कि
युवा दिवस पर क्विज, रंगोली, निबंध, पोस्टर  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
सभी प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया।  बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।और कपड़े बैग का उपयोग करें अथितियों द्वारा बैग का विमोचन भी  किया  गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय परिसर के समस्त शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार व्यक्त अनिल जी शर्मा सर द्वारा किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया ।
यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment