Three accused arrested with illegal country-made pistol and three live cartridges
दो कारों के साथ पचास हजार रू.जब्त
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। वहीं मामले में दो कार सहित पचास हजार रुपये भी जब्त किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर चितौडगढ मे सदिग्ध व्यक्तियो व लोकल स्पेशल एक्ट अवैध हथियार की धरपकड हेतुु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन एवं चित्तौड़ सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह नेतृत्व में थाना के एएसआई ददु सिंह, शंकरलाल, सोहनलाल, कानि. हेमेन्द्र सिंह, भगवत सिंह, भजनलाल, गजेन्द्र सिंह व रोहिताश की अलग अलग टीम द्वारा सेती चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान अलग-अलग दो संदिग्ध हुण्डयी ब्लेक कार वरना व ओरा को रोक तीन व्यक्ति व गाडियो की तलाशी ली जाकर उनके कब्जे से अवैध दो देशी पिस्टल सहित तीन जिन्दा कारतुस, 50 हजार रू जब्त कर तीन आरोपियों चंदेरिया थाने के माताजी की पाण्डोली निवासी रमेश चन्द्र पुत्र भगवान लाल जटिया, बराडा थाना सदर चितौडगढ निवासी कालु सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह रावत एवं सावा थाना शंभुपुरा निवासी प्रकाश चौधरी पुत्र रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। तीनो गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार संबधित अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*अनुभव प्रमाण पत्र में शिथिलता बरतने की मांग की – Chittorgarh News*
*अवधि पार यंत्र से दिया गया औपचारिक प्रशिक्षण – Chittorgarh News*
*अफ़ीम के नये पट्टों का आवेदन व पुरानों का नामांतरण कार्य जारी – Chittorgarh News*
अफ़ीम के नये पट्टों का आवेदन व पुरानों का नामांतरण कार्य जारी
*अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये – Chittorgarh News*
अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाये
*जिले के 7 नगर निकायों के लिए 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत – Chittorgarh News*