सामाजिक एकता और जैन दर्शन के प्रसार के लिए समर्पित रहेगा मंडल: डॉ. सेठिया             

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • श्री महावीर जैन मंडल की आमसभा संपन्न। 
  • The Mandal will remain dedicated to social unity and the spread of Jain philosophy: Dr. Sethia                   
चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ की आमसभा रविवार प्रातः 11 बजे श्री विद्यासागर मांगलिक भवन में मंडल अध्यक्ष डॉ.आई एम सेठिया की अध्यक्षता व संरक्षक किरण डांगी, पारस जैन, रोशन लाल लोढ़ा ,सुरेश लोढ़ा, सावर मल बोरिया, राजेंद्र बाबेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
श्री महावीर जैन महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, महामंत्री कल्पना मेहता, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल महामंत्री वल्लभ मोदी ,जैन प्रोफेशनल फोरम संयोजक डा अरविंद सांखला मंचासीन थे। मंडल प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि बैठक का शुभारंभ महिला सदस्यों के मंगलाचरण पाठ से हुआ।
बैठक के प्रारंभ में मंडल के अध्यक्ष डॉ. आई एम सेठिया ने समाज के सभी संगठनों और कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज की एकजुटता और जैन धर्म और दर्शन के विस्तार की भावना से कार्य करते हुए मंडल ने सामाजिक सरोकारों के प्रति अपना दायित्व निभाने का पूर्ण प्रयास किया है। सभी के सहयोग से मंडल का रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। और रजिस्ट्रेशन के पश्चात कानूनी रूप से आमसभा का आयोजन प्रतिवर्ष जून माह तक किया जाकर अंकेक्षित लेखा जोखा का भी अनुमोदन के साथ ही सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों का मनोनयन नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।
मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने मंडल के दो वर्षीय कार्यकाल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मंडल की युवा टीम और महिला मंडल का पूर्ण सहयोग मिला। इस वर्ष जैन परिवारों की परिचय पुस्तक अरिहंत स्मारिका का भी प्रकाशन हुआ । इसके पश्चात कोषाध्यक्ष संपत डांगी ने अंकेक्षित आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर अनुमोदन करवाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासिन अतिथियों के साथ पूर्व अध्यक्षों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंडल के पूर्व महासचिव महेंद्र टोंग्या,ऋषभ सुराना,विमल सरुपरिया,अरविंद ढीलीवाल, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष ऐवंत मेहता, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य नागोरी का शाल , उपरना ,अभिनंदन पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया । सामाजिक एकजुटता और समन्वय को लेकर मंडल के वरिष्ठ और युवा सदस्यों जिनमें मनसुख पटवारी, डा रतन लाल मारू ,केसरी मल भड़कत्या, मधु मट्ठा,रमेश नागोरी, नेमीचंद अग्रवाल,
अशोक लोढ़ा,सुधीर जैन
हस्ती मल चंडालिया,
 किरण डांगी,
 डा अरविंद सांखला,ज्योति चंडालिया,कल्पना मेहता आदि ने रचनात्मक सुझाव दिए। आभार मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने व्यक्त किया।
राजेंद्र दोशी बने श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ के नए अध्यक्ष             
आमसभा में निर्वाचन कमेटी के सभी सदस्यों जिनमें संरक्षकगणों के साथ ही पूर्व अध्यक्षों जिनमें गंभीर सिंह सिसोदिया, हंसराज अब्बानी,रतनलाल भड़कत्या, महेंद्र टोंग्या, कमल जैन द्वारा सर्वसम्मति से राजेंद्र दोशी को वर्ष 2024-26 के लिए अध्यक्ष घोषित किया गया। राजेंद्र दोशी महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष,भगवान महावीर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष और आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट सेंथी के अध्यक्ष हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…

*माता के भजनों पर युवाओं ने देर रात तक खनकाये डांडिया – Chittorgarh News*

माता के भजनों पर युवाओं ने देर रात तक खनकाये डांडिया

*सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया – Chittorgarh News*

सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया

*बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित – Chittorgarh News*

बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित

*पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की बड़ी बहन का हुआ पैतृक गांव केसुंदा में अंतिम संस्कार – Chittorgarh News*

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की बड़ी बहन का हुआ पैतृक गांव केसुंदा में अंतिम संस्कार

*बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले छीनी सोने की चैन, दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात – Chittorgarh News*

बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले छीनी सोने की चैन, दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात

*चांद रात पर दर्शन के लिए उमड़े जायरीन – Chittorgarh News*

चांद रात पर दर्शन के लिए उमड़े जायरीन

 

Leave a Comment