विश्व में कई लीडर्स जेसीआई से निकले : राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्मा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

JCI India’s National President Rakesh Sharma visited Chittor

जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेफस एड. रीकेश शर्मा चित्तौड़ की चित्तौड़ में प्रेसकॉन्फ्रेस 

चित्तौड़गढ़। जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेफस एडवोकेट रीकेश शर्मा अपने आधिकारिक दौरे पर बुधवार को चित्तौड़ पहुंचे। कार्यक्रम निदेशक गौरव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राजस्थान राज्य अध्यक्ष जेसी विभोर लोढ़ा ओर यात्रा निदेशक अक्षय नायर चित्तौड़गढ़ पधारे। अध्याय अध्यक्ष जेसी सीए बी के डाड ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष चित्तौड़ अध्याय की सभी क्षेत्रों में की जा रही बेहतरीन अर्धवार्षिक गतिविधियो की जानकारी दी एवं आने वाले नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आधिकारिक कार्यक्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान पूरे इंडिया में युवाओं के लिए हो रही गतिविधयों से सभी सदस्यों को अवगत कराया एवं अध्याय के सदस्यों को समाज सेवा एवं स्वयं के विकास के लिए होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने एवं निरंतर प्रयासरत रहने को मोटीवेट किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की विश्व के कई लीडर जेसीआई से निकले है जिनमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन ऍफ़ कैनेडी, जापान के प्रधानमंत्री, गोवा के मुख्य मंत्री, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई बड़े लीडर शामिल है। आपने चित्तौड़ चेतक के सभी सदस्यों के सक्रीय योगदान के लिए अध्याय की सराहना की इस प्रवास के दौरान चित्तौड़ चेतक के मोक्ष धाम सुधार कार्यक्रम प्रोजेक्ट का भी विमोचन किया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्याय अध्यक्ष बी के डाड, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितेश सेठिया, राज्य उपाध्यक्ष श्रेयांश सीसोदिया को नेशनल प्रेसिडेंट पिन से भी सम्मानित किया।

जोन अध्यक्ष विभोर लोढ़ा ने अध्याय की सराहना करते हुए कहा की चित्तौड़ राजस्थान का सबसे सक्रिय अध्याय है एवं हमेशा निरंतर प्रगति के कार्य करते रहता है, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेसी सीए नितेश सेठिया ने चित्तौड़ चेतक का इतिहास बताया एवं कहा की पिछले 40 वर्षो से अध्याय निरन्तर कार्य कर रहा है एवं कई राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आयोजित कर चूका है।

चित्तौड़ चेतक के पूर्व अध्यक्ष सीए इंद्रमल सेठिया, परेश नागर, पंकज भंडारी,पवन पटवारी श्रेयांश सिसोदिया एवं सदस्य दामिनी सिसोदिया, प्रीति जैन, ख़ुशबू पवार, प्रतीक काबरा, वंदना वज़ीरानी, अमित सोनी, मुकेश शर्मा, सीए आकाश दुदानी आदि सदस्य उपस्थित रहे और कई नए सदस्य जेसी यश बाफना, चिराग पगारिया, मनीषा काबरा, दिव्या पगारिया, वैभव जैन, झानवी पूंगलिया, चिराग़ बोहरा आदि को नई सदस्यता की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम संचालन मीता तोशनीवाल ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष को अध्याय कोषाध्यक्ष जेसी कुश गुरबानी ने जेसी आई फाउंडेशन में 25 हजार रुपए और सीए दीप्ति सेठिया ने 5 हजार रुपए का योगदान भी दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी माह कोलकाता में होने वाली जेसीआई इंडिया की डायमंड जुबली कार्यक्रम में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया।

Leave a Comment