आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

गोपाललाल अध्यक्ष, मदनलाल महामंत्री निर्वाचित

चित्तौड़गढ़। आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ जिला के चुनाव गुरूवार 30 मई को चित्तौड़गढ़ में पाडनपोल स्थित सुखवालों का नोहर परिसर में सम्पन्न हुए।
मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा चेनामाता, कुशला माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व आरती की। इसके पश्चात् चुनाव अधिकारीगण अखिल राजस्थान हिन्दू लखेरा महासभा जयपुर के महामंत्री रघुवीर लखारा अजमेर, घनश्याम खरिया मीठापुर जोधपुर, रतनलाल हुरड़ा, दुर्गाप्रसाद कच्छावा उदयपुर, गोपाललाल वल्लभनगर, दुर्गेश भीलवाड़ा, मुकेश हुरड़ा, लखन गुलाबपुरा, अजय कुमार गुलाबपुरा, आदर्श लखारा समाज संरक्षक श्यामलाल, बद्रीलाल, देवीलाल चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। तय समयानुसार अध्यक्ष पद के लिए गोपाललाल, शांतिलाल, महामंत्री पद के लिए मदनलाल, सागर मल, कोषाध्यक्ष के लिए राधेश्याम, नंदलाल राशमी द्वारा फार्म भरे गये। तय समय तक कोषाध्यक्ष पद से नंदलाल राशमी द्वारा फार्म उठाया गया। शेष पदों के लिए 2 से 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया हुई जिसमें कुल 245 मतदाताओं में से 186 ने मतों का प्रयोग किया। परिणाम अनुसार अध्यक्ष पद पर गोपाल लाल को 109, शांतिलाल को 73 मत, महामंत्री पद पर मदनलाल को 130 व सागरमल को 52 मत प्राप्त हुए। दोनों ही पदों पर 3-3 मत खारीज हुए। अध्यक्ष पद पर गोपाललाल के 36 मत, महामंत्री पद पर मदनलाल के 78 मत से विजयी होने सहित कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम निर्विरोध निर्वाचित हुए जिन्हें शपथ दिलाकर प्रमाण-पत्र दिये गये।
गोपाललाल, मदनलाल, राधेश्याम, दुर्गाप्रसाद, रतनलाल हुरड़ा, रघुवीर लखारा, दुर्गेश गांधीनगर, हरनारायण सावा, अम्बालाल पाण्डोली आदि ने समाजोत्थान के लिए विचार व्यक्त किये जिसमें समाज के लिए भूखण्ड लेना, गरीब परिवारों की सहायता करना, समाजसेवा संस्था का पंजीयन करवाना, निःशुल्क शिक्षा, रक्तदान, सामूहिक विवाह सम्मेलन, राज्य व केन्द्र सरकार से अधिकाधिक समाज के लिए सहायता के प्रयास करने सहित महिला संगठन बनाये जाने की घोषणा की गई। अंत में चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र नवीन कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये।

खबरें यह भी पढ़ें…

*1.79 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित इको कार जब्त – Chittorgarh News*8

1.79 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित इको कार जब

*अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद – Chittorgarh News*

अवैध केमिकल प्लांट से 6 हजार लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड सहित उपकरण जब्त,एक आरोपित नामजद

*गर्मी से राहत के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआएं – Chittorgarh News*

गर्मी से राहत के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआएं

*सत्यनारायण व्यायामशाला पर बांधे परिण्डे – Chittorgarh News*

सत्यनारायण व्यायामशाला पर बांधे परिण्डे

*15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

15 हज़ार रिश्वत लेते एसएचओ, कांस्टेबल व बिचौलिया गिरफ़्तार

*जिला कलक्टर ने परिंडे बांधकर किया ‘चल प्याऊ’ का शुभारंभ – Chittorgarh News*

जिला कलक्टर ने परिंडे बांधकर किया ‘चल प्याऊ’ का शुभारंभ

 

 

 

Leave a Comment