चित्तौड़गढ़। चन्देरिया के भेरड़ा गांव में श्रीराम भरत आश्रम बाबा घाट में नव कुण्डीय श्री गौ पुष्टी यज्ञ, शत चंडी यज्ञ, श्रीमद् गौ भागवत कथा जारी है। कार्यक्रम के अंत में 1 जून को भजन संध्या एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 25 से 31 मई तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक राम गुरू गौशाला, श्री हनुमान मचलाना धणी, जिला प्रतापगढ़ के गौ भक्त संत मनोरथराम महाराज के मुखारबिन्द से सात दिवसीय श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। एक जून को प्रातः 11 बजे से विशाल भण्डारा व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। आयोजक भेरड़ा के समस्त भक्तगणों ने आमजन से अधिकाधिक संख्या में धर्मलाभ लेने का आह्वान किया।
Post Views: 2,253