आदर्श लखारा समाज सेवा संस्था के चुनाव 30 को

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Adarsh ​​Lakhara Social Service Organization elections on 30th in Chittorgarh 

चित्तौड़गढ़। आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ जिला चुनाव गुरूवार 30 मई को चित्तौड़गढ़ में पाडन पोल स्थित सुखवालों का नाहरा परिसर में सम्पन्न होंगे।
मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव अधिकारीगण अखिल राजस्थान हिन्दू लखेरा महासभा जयपुर के महामंत्री रघुवीर लखारा अजमेर, घनश्याम खरिया मीठापुर जोधपुर, सत्यनारायण न्यारा बांदनवाड़ा, रतनलाल हुरड़ा, चुनाव पर्यवेक्षकगण आशुतोष चौहान अजमेर, दुर्गाप्रसाद कच्छावा उदयपुर सहित आदर्श लखारा समाज अध्यक्ष जानकीलाल, संरक्षक श्यामलाल चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में सम्पन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव हेतु प्रतिभागियों को अध्यक्ष पद के लिए 5100, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के लिये 2100 रुपये राशि जमा करानी होगी। फार्म वापस उठाने पर आधी राशि लौटाई जाएगी। फार्म लेने का समय गुरूवार को प्रातः 9 से साढ़े 9 बजे तक होगा। इसके पश्चात् सवा 10 बजे तक फार्म भरकर जमा कराना होगा। पौने 11 बजे से सवा 11 बजे तक नाम वापसी के साथ ही आवश्यकता होने पर दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। चुनाव पश्चात् विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही चुनाव में भाग लेने व मतदान करने का अधिकार होगा। मदनलाल, गोपालाल, श्यामलाल, दुर्गेश, महेश, धीरज, राधेश्याम, दिलीप आदि लखारा समाजजनों द्वारा चुनाव की तैयारियाँ की जा रही है।

Leave a Comment