चित्तौड़गढ़। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बेगू के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी एक बार फिर से चर्चा में है। पूर्व विधायक के खिलाफ गंगरार थाने में वर्ष 2021 में मनोहर कॉटन मील प्रकरण में अपहरण का प्रयास, लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरार क्षेत्र में स्थित मनोहर कॉटन मिल के मामले में वर्ष 2021 में विधूड़ी द्वारा थाने में थाना अधिकारी की कुर्सी पर बैठने और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को अपमानित करने से जुड़ा है। इस मामले में पूर्व विधायक विधूड़ी सहित तत्कालीन सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण और लूट के प्रयास की धाराओं में फिर दर्ज हुई न्यायालय की में निगरानी याचिका प्रस्तुत करने पर अपर जिला न्यायालय के आदेश पर गंगरार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार गंगरार थाने में सेवानिवृत आरपीएस अधिकारी पूर्ण सिंह पिता मदन सिंह भाटी ने 21 अगस्त 2021 को हुई घटना को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया है। जिसमें बताया गया है की घटना के दिन वह अपने सहयोगी राजेश राठी और अन्य के साथ मनोहर कॉटन मिल की गंगरार स्थित मिल पर बाउंड्री कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान रतनलाल जाट, तत्कालीन बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, पप्पू गुर्जर सहित अन्य लोग पहुंचे और प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया और अपहरण करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी आई पुलिस उन्हें थाने लेकर गई जहां राजेंद्र सिंह बिधूड़ी भी पहुंच गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच की। साथ ही तत्कालीन विधायक गंगरार थानाधिकारी की कुर्सी पर जमकर बैठ गए। वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी पुरण सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने उन्हें थाने की बेंच से उठाकर जमीन बैठा दिया और जमकर गाली गलौज की करीब 4 घंटे तक वह थानाधिकारी की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे रहे, बाद में दोनों को हवालात में डालने की कहकर चले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने षडयंत्र रचने अपहरण, लूट के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। तत्कालीन विधायक बिधूड़ी सहित पप्पू पुत्र चतरु गुर्जर, रतन पुत्र परथु जाट को नामजद किया गया है।
