There is no relief for the common people from the heat, the fierce form of Sun God continues,
चित्तौड़गढ़। जिले सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी के हालात से राहत नहीं मिल रही है मंगलवार को भी तापमान 47 डिग्री जा पहुंचा जिससे आमजन जीवन त्रस्त रहा, यहां नौतपा के चौथे दिन भीषण गर्मी का दौर जारी रहा दोपहर होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया आमजन सुबह व शाम 6:00 बजे ही बाजारों की ओर निकलने लगे घरों से बाहर निकलते ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर जल्द स्रोतों में भी पानी सूख जाने से आसपास के क्षेत्र में पानी की कमी हो गई है। आगामी दिनों में भी मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि मंगलवार दोपहर को तेज हवाएं चलने लगी जिससे तेज तपन कम महसूस हुई, तेज अग्रणी से बचना एक लिए लोग एसी कूलर पंखे का सहारा ले रहे है।