केटल शेड में लगी आग से मची अफरा-तफरी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास
  • Fire broke out in cattle shed causing panic

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती धनेत कलां गांव के खेत में केटल शेड में आग लगने से मवेशी झुलस गये। आग लगने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मांगी लाल पिता चुन्नी लाल रेगर के खेत पर नरेगा में स्वीकृत केटल शेट में रखे गेंहू के चारे ने अचानक आग पकड़ ली जो देखते ही देखते बढती चली गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किये, इधर सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास किये। करीब चार घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दो ट्रेक्टर से ज्यादा चारा सहित पूरा खेत आग से जलकर खाक हो गया, वही मौके पर एक गाय आग से झुलस गई। सूचना पर पशु चिकित्सक भरत सिंह ने मौक़े पर पहुँच कर गाय का उपचार किया। समय रहते काबू पा लिया अन्यथा पास में बिजली का जीएसएस व गौशाला होने से बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

 

Leave a Comment