किसानों की कर्ज माफी सरकार का ढकोसला-विधायक आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Piyush Mundra
पियूष


चित्तौड़गढ़। सरकार द्वारा अन्नदाता किसान की नीलाम व कुर्क की गई जमीनों को पुनः लौटाने का मामला विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा में उठाया। विधायक आक्या ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 31 किसानों के कर्ज बकाया होने पर उनकी जमीनों की नीलामी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन किसानों की जमीने नीलाम हुई है, सरकार उनकी जमीन वापस लौटाये। जिस पर मंत्री ममता भूपेश के गोलमाल जवाब पर विधायक आक्या ने सरकार से पुछा की राष्ट्रीयकृत बैंक, शिडयूल्ड तथा आर.आर.बी. से जुड़े किसानों के ऋण बकाया चल रहे हैं, वर्तमान में कर्जमाफी के इंतजार में जिन किसानो की जमीन कुर्की या नीलामी की प्रक्रिया में है उनको सरकार सरंक्षण देने का विचार रखती है। विधानसभा कार्यवाही के दौरान प्रश्न पूछने पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से विधायक आक्या की गरमा गरम बहस हो गईं।

Leave a Comment