विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के अंतर्गत 48 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को कॉलेज में अध्ययनरत एवं रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले 48 दिव्यांग युवाओं को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में स्कुटियो की संख्या दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी है। इस साल जिले में अभी तक 136 स्कूटी आ चुकी है। सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने दिव्यांगों से सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर बातचीत भी की। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, भेरूलाल जाट, राज्य निशक्त आयोग सदस्या प्रीति तनेजा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी तथा दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment