पट्टे वितरण में विसंगतियों के निदान के लिए की मुलाकात

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को पट्टे देने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सोमवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, यूडीएच के सलाहकार जी.एस.संधू एवं डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार, राजस्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोडा एवं मुख्य नगर नियोजक संदीप दण्डवते से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण की मांग की

आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान मे आमजन को पट्टे दिए जाने हेतु कई प्रकार की शिथिलता प्रदान की हुई है, फिर भी चित्तौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में पट्टे देने में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर यह मुलाकात की, जिसमें प्रमुख रुप से राजस्व ग्राम चामटी का खेड़ा की आराजी नंबर 119 में रकबा 5.19 सेक्टर एवं राजस्व ग्राम चंदेरिया की आराजी नंबर 161 में रखवा 3.45 सेक्टर जो कि राजस्व रिकार्ड में चारागाह एवं चरनोट दर्ज होने से यहां वर्षो से निवासरत आबादी को पट्टे नहीं दिया जा सके, इसको लेकर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं राजस्व प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा से मुलाकात कर वर्ष 2019 में बने कानून के तहत इन भूमियों की किस्म परिवर्तन कर इन भूमियों को नगर परिषद के नाम आबादी हस्तांतरण किए जाने की मांग की, जिससे यहां निवासरत आबादी को अभियान के तहत राहत प्रदान की जा सके।
इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ मास्टर एवं जोनल प्लान में कुछ विसंगतिया रह जाने से ऐसे क्षेत्रों में भी आमजन को पट्टे दिए जाने में कठिनाई आ रही थी जिसमे पंचवटी, धारवाली खान, धारवाली खान कच्ची बस्ती के क्षैत्र को ग्रीन बेल्ट, दर्शाया गया है, जबकि यहाॅ वर्षों से आबादी निवासरत है, वही भोई खेडा मे भी निवासरत आबादी के क्षैत्र को विशेष आरक्षित क्षैत्र एवं भेरडा रोड चंदेरिया से उत्तर दिशा मे भी क्षैत्र को खुले मैदान ग्रीन बेल्ट के रूप में दर्शित कर रखा है, जबकि यहाॅ वर्षों से आबादी निवासरत है, इन सभी समस्याओ को लेकर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं सलाहकार जी.एस.संधू एवं डीएलबी निदेशक ह्देष कुमार एवं मुख्य नगर नियोजक संदीप दण्डवते से मुलाकात कर मास्टर प्लान एवं जोनल प्लान मे विसंगतिया दूर किये जाने की मांग की, जिस पर मुख्य नगर नियोजक द्वारा वरिष्ठ नियोजक उदयपुर को निर्देशित कर इन सभी बिन्दुओ की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाये जाने के निर्देश दिये ताकि आमजन को अभियान के तहत अधिक से अधिक पट्टे दिये जा सके।
सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, राजस्व विभाग द्वारा इस बाबत निर्देश जारी किये जाने पर चामटी खेडा एवं चन्देरिया मे चरनोट पर बसी आबादी को भी शीघ्र पट्टे दिये जाने का मार्ग खुल सकेगा।

Leave a Comment