विभागों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
विभागों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में विभागों की मॉनिटरिंग एवं कार्यों के सफलतम क्रियान्वयन हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने एक एक कर विभागों से उनसे संबंधित समस्त योजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं का समय पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विधानसभा चुनाव संबंधित बकाया बिल जल्द पेश करें ताकि समय पर उनका भुगतान किया जा सके।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन, जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment