पियूष मोटरसाइकिल व दो मोबाइल जब्त
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से स्मैक ले जाती हुई एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को कपासन थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह मय टीम हैडकानि तेजमल, कानि प्रेमसुख, चेनाराम, नीरज, सुनिता महिला कानि व सुनिल हाईवे रोड पर सरकारी हॉस्पीटल के पास पहुंच नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबन्दी के दौरान एक महिला स्पलेण्डर मोटरसाईकिल लेकर कपासन की तरफ से आई, जिसे रूकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल को नही रोक वापिस घुमाकर भागने लगी। जिसे रोककर भागने का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर महिला कांस्टेबल सुनीता से उक्त महिला की तलाशी ली गयी, तो लोवर की जेब में से एक प्लास्टिक की थैली मिली। जिसमें भुरे मटमेंले रंग का पाउडर भरा हुआ नजर आया। उक्त थैली का मुंह खोल कर देखा तो अंन्दर भरे हुये पाउडर स्मैक होना बताया एवं स्वयं युवती ने भी स्मैक पाउडर होना बताया। स्मैक का वजन किया तो कुल 6 ग्राम वजन हुआ। जिस पर नियमानुसार आरोपी महिला के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक पाउडर व मोटरसाईकिल व दो मोबाईल जब्त कर कपासन निवासी 29 वर्षीय कैलाश चौधरी पुत्री बालुराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया।