राहगीर के पास ऐसा क्या मिला की सीबीएन ने कर लिया गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • नारकोटिक्स ने राहगीर से साढ़े तीन किलो अवैध अफीम की बरामद

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के निवारक दल नें मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 3 किलो 650 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अधीक्षक टी एम काठेड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निवारक दल ने चित्तौड़गढ़ –भीलवाड़ा मार्ग पर हमीरगढ के निकट बीएसएल फैक्ट्री के बाहर खड़े एक राहगीर की तलाशी लेने पर उसके पास मादक दृव्य पाया गया, जिस पर दल के द्वारा जांच की तो अफीम निकली। आरोपी के कब्जे से उक्त अफीम बरामद जब्त कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी के पास अफीम लेबजान संबंधी कोई भी लाइसेंस नहीं होना पाए गया। जिस पर टीम ने मध्यप्रदेश के राजाखेड़ी मंदसौर निवासी राहुल पिता अम्बालाल पाटीदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें यह अफीम भीलवाड़ा की ओर एक अन्य तस्कर को देना बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। कायर्वाही में निवारक दल के निरीक्षक आर के चौधरी, प्रदीप लोर, उपनिरीक्षक शकील अहमद, हेमंत, समरथ, एलडीसी रजत कुमार, हवलदार विजय सोलंकी व चालक विष्णु दास शामिल थे।

*संदिग्ध कार से भारी मात्रा नकदी जब्त, एक व्यक्ति डिटेन – Chittorgarh News*

संदिग्ध कार से भारी मात्रा नकदी जब्त, एक व्यक्ति डिटेन

*सड़को पर बने गड्ढे व खुले नाले दे रहे हादसों को न्यौता – Chittorgarh News*

https://www.chittorgarhnews.in/archives/5602।।

 

*फैक्ट्री में अवैध गुटखा बनाते 2 गिरफ़्तार, भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान जब्त – Chittorgarh News*

नकली गुटखा फैक्ट्री में छापा, भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान जब्त

 

 

Leave a Comment