हजरत निजाम सक्का साहब का उर्स अब्बासी डे के रूप में मनाया

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। भिस्ती समाज सुधार संस्थान से संबंधित अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन जिला कायर्कारणी की जानिब से ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर दरगाह शरीफ के परिसर में हजरत निजाम सक्का साहब का उसर् बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में भी हजरत निजाम सक्का साहब का उर्स सक्का, भिस्ती, अब्बासी डे के रूप में मनाया गया। जिसमे अंजुमन स्कूल गांधी नगर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कच्ची बस्ती गांधीनगर में स्कूल के बच्चो को टिफिन, पानी की बोतल एवं तबरुर्क वितरित किये गये। इस मौके पर मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शाहिद लोहार, प्रधानाध्यापिका जमीला, कालू लाल खटीक, देवकीनंदन वैष्णव, मोहम्मद इरशाद, सचिव खलील, उपाध्यक्ष मुराद खान, अबरार हुसैन, कोषाध्यक्ष नजीर खाँ भिस्ती अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment