चित्तौड़गढ़। न्यू मेवाड़ माहेश्वरी परिचय मित्रा एवं प्रगति महिला मण्डल सेती एवं चौधरी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर सेंती स्थित एक वाटिका में आयोजित किया गया। स्नेहलता भंडारी, वन्दना पुंगलिया एवं सरिता चेचानी ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों का उपरना ओढा कर स्वागत अभिनन्दन कर प्रगति महिला मण्डल सैती की अध्यक्षा सुचित्रा मंत्री एवं निलीमा झंवर ने बताया कि शिविर में डॉ. धीरज कुमार शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश कापडिया एवं, डॉ पंकज ईनाणी ने अपनी सेवाएं एवं परामर्श दिया। मन्जु भण्डारी एवं कुसुम भण्डारी ने बताया कि डॉ. धीरज कुमार शर्मा, पूजा सक्सेना, डॉ. मोनिका रावत एवं अभिषेक शर्मा ने शिविर में अपना परामशर् एवं सेवाएं प्रदान की। इस निःशुल्क शिविर में 60 से 70 रोगियों ने पंजीयन करवाया एवं सभी ने अपने बीमारी अनुसार चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी चिकित्सक एवं समिति सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग व सेवाएं प्रदान की।
