चित्तौड़गढ़। सन 1990 में रीको द्वारा 39.51 एकड़ भूमि अवाप्ति कर गोपालनगर मानपुरा को अविकसित औद्योगिक क्षेत्र की श्रेणी के रूप में स्थापित किया गया, जिसके तहत सड़क, बिजली की लाइन, आदि आधारभूत संरचना रीको द्वारा विकसित नहीं की गई। इस तरह गोपालनगर मानपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 30 वषोर्ं से सीसी रोड के लिए उठ रही मांग के मद्देनजर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा यूआईटी मद से गोपालनगर मेन रोड से यूआईटी की सीमा तक सीसी रोड स्वीकृत करने पर गोपालनगर लघु उद्योग संस्थान की ओर से अध्यक्ष खुमान सिंह राणावत, श्यामसुंदर न्याति, मनीष गदिया, कुलदीप बजाज, मोहम्मद सिद्दीक, गोविंद गदिया, गोपाल स्वरूप ओझा, भागचंद मूंदड़ा एवं अरविंद बल्दवा ने जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ऊपरना, शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। उक्त सीसी रोड का कायर् यूआईटी द्वारा कराया जाएगा।
वतर्मान में औद्योगिक क्षेत्र गोपालनगर मानपुरा में लगभग 60 औद्योगिक इकाइयां कायर्रत हैं।