बलवंत नगर में ग्रामीण खेल महाकुंभ 20 से

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला परिषद की ओर से लगातार दूसरे साल भी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार कबड्डी के साथ-साथ वॉलीबॉल का मैच रखा गया है। यह आयोजन 20 से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 598 टीमों के 5980 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी शुरुआत महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर की जाएगी। जिला परिषद की ओर से खिलाड़ियों को नकद पुरूस्कार और उस ग्राम पंचायत के विकास के लिए इनाम राशि दी जाएगी। जिला प्रमुख डाॅ. सुरेश धाकड़ ने बताया कि 20 मई से तीन दिवसीय कबड्डी और वॉलीबॉल खेलों का आयोजन होगा। शहीद रूपा जी कृपा जी के शहादत के शताब्दी वर्ष पर बेगूं के बलवंत नगर में खेलों का महाकुंभ शुरू किया जाएगा, जिसमें जिले की 299 ग्राम पंचायतों से 598 टीमें भाग लेंगी। हर ग्राम पंचायत से कबड्डी और वॉलीबॉल के 5980 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। जिला परिषद कोष से अलग-अलग दोनों टीमों को पुरूस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा जीतने वाली टीमों के ग्राम पंचायत को भी विकास कार्य के लिए नकद पुरूस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों को टी शर्ट के साथ साथ किट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला स्थान प्राप्त करने वाले टीम के ग्राम पंचायत को पांच लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले टीम के ग्राम पंचायत को तीन लाख एंव तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले टीम के ग्राम पंचायत को दो लाख रुपए विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे। इसी तरह फर्स्ट आने वाली टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय को 21 हजार एंव तृतीय को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कलाश यात्रा में 11 हजार महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर भगवान चारभुजा नाथ जी के मंदिर से रवाना होगी जो गांव का भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Comment