चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध पिस्टल व मैग्जीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में सोमवार थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा के निर्देशन में थाने के हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र मय जाब्ता कांस्टेबल हेमव्रत सिंह, भजनलाल, पृथ्वीपाल सिंह द्वारा गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिली, कि एक व्यक्ति गणेशपुरा तिराहे पर अवैध हथियार लेकर खड़ा हैं। सूचना पर टीम मुखबिर द्वारा बताए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुवे आरोपी माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया जिला चित्तौड़गढ़ हाल गणेशपुरा थाना सदर चित्तोडगढ निवासी 27 वर्षीय कपील शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मेगजीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल हेमव्रत सिंह की विशेष भूमिका रही हैं ।