चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर डाइट रोड़ पर स्थित मोक्षधाम में रविवार को झूलेलाल युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान किया गया। युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल मालानी ने बताया, कि मोक्षधाम परिसर के अन्दर व मोक्षधाम के आस-पास कंटीली झाड़ियो के कारण चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नगरपरिषद के द्वारा भी ध्यान नहीं देने पर साफ़ सफ़ाई का संदेश देते हुए युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार की सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मोक्षधाम के अंदर काफ़ी समय से उगी हुई जंगली झाडिय़ां व आस-पास की गंदगी को साफ़ किया।
इस अवसर पर नरेश भोजवानी, कमल चंचलानी, राजकुमार सोनी,रिंकेश हरियानी, राजेश तुलसानी, श्याम वंगानी, प्रेम खटवानी, विकी तुलसानी,श्याम वंगानी, जॉनी शर्मा, सुनील मालानी, घनश्याम वंगानी,दिलीप वंगानी, हनी कृपलानी सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। संगठन के जेपी वंगानी ने बताया कि बरसात के समय में मोक्षधाम पर पौधारोपण करने का भी निर्णय लिया गया।