सोने चादी के गहने और पांच लाख रुपए लुट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Loot of gold and silver ornaments and five lakh rupees disclosed, three accused arrested

चित्तौड़गढ़। भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को रावतभाटा निवासी ज्वेलर्स के साथ हुई सोने चादी के गहने व पाच लाख रूपये एव मोबाईल फोन को लुट का खुलासा करते हुए भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस ने घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 17 अप्रैल को रावतभाटा निवासी परेश सोनी पुत्र हरिदास सोनी उसकी सिगोली स्थित भावना ज्वैलर्स की दुकान से मोटर साईकिल पर अपने घर रावतभाटा जा रहा था, कि श्रीपुरा से आगे व पीर दरगाह से पहले उसकी मोटरसाईकिल को चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रोड पर धक्का मारकर गिरा दिया तथा उसके साथ मारपीट व लुटपाट कर सोने चादी के गहने व पांच लाख रूपये नगद एव मोबाईल फोन को लुटकर लेकर चले जाने के मामले मे लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गभ्भीरता के मद्देनजर उक्त लूट की घटना का खुलासा करने व अज्ञात आरोपियों का पता लगाने एवं परेश सोनी के लूट कर ले गये सोने चांदी के जेबरात व पांच लाख रूपये बरामद करने के लिये एएसपी रावतभाटा भगवत सिह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीना के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भैंसरोडगढ लक्ष्मीचन्द वर्मा के नेतृत्व में थाने के एएसआई शम्भु लाल, कमलेश कुमार एएसआई, नन्दकिशोर, कानि. धर्मेन्द्र सिंह, ओकेश कुमार, प्रकाश, राजेश कुमार, नरेन्द्र सिह, कैलाश चन्द्र, सोनुराम, दीपक कुमार व राजेन्द्र कुमार की टीम का गठन किया।
जिन्होने लगातार प्रयास कर साईबर सैल के कानि. रामावतार व रामनरेश की टीम की तकनिकी सहायता के आधार पर प्रकरण का खुलासा कर अज्ञात बदमाशों का पता लगाया जाकर प्रकरण में आरोपी बेगूं थाने के मण्डावरी निवासी दिलीप कन्जर पुत्र शम्भु लाल कन्जर को बापर्दा, बेगूं थाने के ही निवासी राजू मेवाडा पुत्र मनोहर लाल मेवाडा कलाल व एमपी के नीमच जिले के धनगाव थाना सिगोली निवासी बबलु चौधरी पुत्र बन्शीलाल मेवाडा कलाल को गिरफतार किया जाकर न्यायालय रावतभाटा में पेश किया जो पुलिस अभिरक्षा में चल रहे। आरोपियों से लूट के माल व रुपयों की बरामदगी के प्रयास जारी होकर शेष वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ़्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ कर अनुसन्धान जारी है।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment