चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जन्मउत्सव सेवा सप्ताह के मनाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविर सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रधान देवेंद्र कँवर ने बताया कि राजस्थान भाजपा वरिष्ठ नेता व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन्म उत्सव सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं रक्त दाताओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया जाएगा, रक्त संग्रह श्री सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जाएगा, साथ सेवा सप्ताह के तहत ग्रीष्म ऋतु में पंचायत समिति परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे भी बांधे जाएंगे। रविवार 16 अप्रैल को प्रातः 10 बजे को होने वाले इस विशाल रक्तदान शिविर की तैयारी हेतु अनिल सिसोदिया, विनोद, शांतिलाल भराडिया, भरत माहेश्वरी, राजकुमार सुखवाल, यशवंत पुरोहित, सरपंच रणजीतसिंह भाटी, रामगोपाल ओझा, दिलीप गट्टानी, साँवत सिंह शक्तावत आदि वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जायेगा।