माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति ने किया गणगौर शोभायात्रा स्वागत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर माहेश्वरी महिला मंडल व क्षेत्रीय महिला संगठनों द्वारा गणगौर की सवारी गाजे- बाजे के साथ निकाली गई। सवारी शहर के गांधी चौक से शुरू हुई। सवारी का ज़िलाध्यक्ष प्रवीण लड्ढा के नेतृत्व में माहेश्वरी पंचायत भवन के बाहर पुष्प वर्षा कर व जलपान करवा स्वागत किया। ज़िला महामंत्री अमित सोमाणी ने बताया कि गणगौर सवारी का भव्य स्वागत समाजजनों ने मृदुल सेवा समिति के बैनर तले पुष्प वर्षा कर किया। समाजजनों में अनिल ईनाणी, मुरलीधर बेसर, मुकेश सोमानी,शिव काबरा, विपिन ईनाणी, शुभम मुंदड़ा, दिलीप डाड, महेश तोषनीवाल, सुनील काबरा सहित समाजजनों ने शोभायात्रा में का स्वागत किया।

Leave a Comment