रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जारी दूसरे दिन नागौरी क्लब और यूसीसी क्लब ने जीते मैच

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
खिलाड़ियों से परिचय लेते जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल
Iliyas Mohammad
इलियास

चित्तौडग़ढ़। एकता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 9 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है।
एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चित्तौडग़ढ़ सहित राजस्थान के कई जिलों और मध्यप्रदेश की 32 टीमें भाग ले रहीं हैं। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के मुख्य आतिथ्य और कानसिंह भाटी, पूर्व पार्षद राजकुमार कुमावत की उपस्थिति में खेलें गए। इससे पूर्व जिला कलक्टर पोसवाल सहित अन्य अतिथियों को स्वागत क्लब अध्यक्ष इम्तियाज गौरी द्वारा मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहना कर किया। सोमवार का पहला मैच फ्रेंड्स क्लब पुठोली वर्सेज नागोरी क्लब चित्तौड़ के बीच हुआ। जिसका शुभारम्भ करते हुए कलक्टर पोसवाल ने खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए सभी को खेल भावना से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। यह मैच नागौरी क्लब ने जीता। इसके पश्चात दूसरा मैच नवयुवक मंडल खटीक समाज और यूसीसी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें यूसीसी की टीम विजय हुई। इस दौरान आयोजक क्लब अध्यक्ष इम्तियाज गौरी, उपाध्यक्ष आमिर खान, रूबी, सदस्य सोहेल खान, विकास बोरीवाल, मुराद खान, वसीम अब्बासी सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment