असरा वेलफेयर अवार्ड 22 को,100 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Asra Welfare’s Talent award Ceremony on Sunday 22 September

चित्तौडग़ढ़। असरा वेलफेयर सोसाइटी चित्तौडग़ढ़ का 11 वां प्रतिभा सम्मान समारोह व तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 22 सितम्बर रविवार को ऋतुराज वाटिका में किया जाएगा।

असरा वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी ने बताया कि संस्था द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में 19 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए पिछले 11 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा 10, कक्षा 12 व डिग्री, डिप्लोमा प्राप्त करने वाले समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 सितम्बर रविवार को संस्था का 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के 39 विद्यार्थियों, 12 के 35 विद्यार्थियों, प्रथम श्रेणी से डिग्री-डिप्लोमा करने वाले 22 बच्चों और बेगू ,सावा ,निंबाहेड़ा, सांवरिया जी, बड़ी सादड़ी आदि स्थानों से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के समाज के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को असरा अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही समाज सेवा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में योगदान देने वाले 8 व्यक्तियों को असरा स्पेशल अवार्ड और 1 समाजसेवी को निशाने इम्तियाज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में कुल 115 व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। ।
इसके अलावा कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि भी प्रोत्साहन स्वरुप दी जाएगी। समारोह में विशेष अतिथियों के रूप में राज्य मंत्री अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड राजस्थान एमडी चौपदार, विंग कमांडर भारतीय वायु सेवा (सेवानिवृत्त)मोहम्मद नासिर हुसैन
आर एन टी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. वसीम खान भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में 8 असरा स्पेशल अवार्ड भी ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने समाज में एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।

यह खबरें भी पढ़ें…

*मेवाड़ का शौर्य-पराक्रम देश-विदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत: मुख्यमंत्री शर्मा – Chittorgarh News*

मेवाड़ का शौर्य-पराक्रम देश-विदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत: मुख्यमंत्री शर्मा

*दलित युवक की घर में घुस के पिटाई, अपहरण कर ले गए दबंग – Chittorgarh News*

दलित युवक की घर में घुस के पिटाई, अपहरण कर ले गए दबंग

 

Leave a Comment