चित्तौड़गढ़। सहयोग संस्थान के अध्यक्ष सैय्यद अकरम अली ने शुक्रवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त चैयरमैन एम डी चोपदार से मुलाकात कर मुबारकबाद दी। जयपुर स्थित मदरसा बोर्ड के ऑफिस पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार से चित्तौड़गढ़ के सहयोग संस्थान के अध्यक्ष सैय्यद अकरम अली ने चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग की तस्वीर भेंट कर मुबारकबाद दी। चित्तौड़गढ़ जिले के मदरसों की हालत के बारे में अवगत करवाया व मदरसों में उचित शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक छात्रों के हॉस्टल व चित्तौड़गढ़ जिले की राजनीति विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ आने का न्यौता भी दिया। जिस पर चेयरमैन चोपदार ने जल्द चित्तौड़गढ़ दौरे पर आने के लिए कहा है।
Post Views: 2,433