सहकारिता मंत्री आंजना ने क्षेत्रवासियो के साथ हषोर्ल्लास के साथ मनाया होली एवं धुलेंडी का त्यौहार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • Iliyas Mohammad
    इलियास

    एक दुसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं,

  • क्षेत्र के लिए की अमनों-चैन एवं भाईचारे की कामना की

चित्तौड़गढ़। रंगो के पर्व होली के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा संगठन के पदाधिकारियों, नगरपालिका पाषर्दों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य गणमान्यजनों के संग होली खेली, तत्पश्चात जुलूस के रूप में नगर के विभिन्न मोहल्लों एवं बाजारों में पहुंचकर नगरवासियों के बीच रंगोत्सव मना होली व धुलेंडी की बधाई दी। सहकारिता मंत्री आंजना इस अवसर पर उत्साह से आंजना ने सभी को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं तो दी ही साथ ही सभी धर्मो और वर्गों के नागरिकों को एक मंच पर लाते हुए आपसी भेदभाव को भूलकर त्योहार मनाने का संदेश दिया।

रंगोत्सव के दुसरे दिन मंगलवार को धुलण्डी के अवसर पर मंत्री आंजना कांग्रेस कायर्कतार्ओं सहित जुलूस के रूप में पेच परिसर स्थित कांग्रेस कायार्लय से निकले जहां से सभी डाक बंगला रोड, नवाबगज, शास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी, मोती बाजार, पीपल चौक, पुलिस चोकी, चित्तौड़ी दरवाजा होते हुए कैची चौराहा पहुंचकर नगरवासियों को अबीर गुलाल लगाकर उनके संग खुशियां बांटी। सब्जी मंडी स्थित होलिका दहन स्थल पहुंचकर होलिका को जल चढ़ाया और मोती बाजार स्थित बालाजी मंदिर पर दंडवत प्रणाम कर क्षेत्रवासियों में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे ये कामना की।

इस दौरान नवाब गंज क्षेत्र में मंत्री आंजना ने नगर के गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा की होली रंगों का त्योहार है जिसे बिना भेदभाव किए हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए, होली का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक हैं। हमारे देश की यही खूबसूरती है कि हम आपसी भेदभाव भुलाकर आपस में मिलजुल कर सभी त्योहार एक साथ मनाते है इसलिए तो दुनिया कहती है ‘‘अनेकता में एकता, हिंद की विशेषता‘‘। इस अवसर पर आंजना ने होली एवं धुलेंडी की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं भी प्रेक्षित की।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, जिला कांग्रेस महासचिव एवं पूवर् प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूवर् विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पाषर्द रविप्रकाश सोनी, जिला आंयोजना समिति सदस्य एवं पाषर्द मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष एवं पाषर्द मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ओकाफ सदर एवं पाषर्द सलीम चाचा, ओकाफ सेकेट्री खालिक खान, जिला पन्द्रह सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लाॅक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, सरपंच फाचर अहीरान एवं ब्लाॅक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विक्रम अहिर, ब्लाॅक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष आजाद बापू, जीवन आंजना, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शमार्, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, महात्मा गांधी जीवन दशर्न समिति संयोजक महेश धूत, नगर कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद खान, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फेसल खान, खाद्य एवं किराणा व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मंसूरी समाज के सदर हाजी बदरूदीन मंसूरी, पाषर्द बंशीलाल राईवाल, राजेश सांड, शमशु कमर, रोमी पोरवाल, जावेद खान, भानुप्रताप सिंह, खेमराज मेघवाल, राजू भील, नितेश लोठ, कालु कुमावत, राधाकिशन गवारिया, माणक साहु, मुफिद खान, मुकेश मेघवाल, पाषर्द प्रतिनिधि नितिन नागौरी, सरपंच गजेन्द्र पालीवाल, किशनपुरा सहित बड़ी सख्या में समस्त कांग्रेस कार्यक्रतागण, जनप्रतिनिधिगण, युवा कांग्रेस एनएसयुआई पदाधिकारीगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मी एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Comment