- चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा 5 दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम किये जाएंगे
21 को निकलेगी शोभायात्रा
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अमन गौड़ ने बताया कि समिति द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चित्तौड़गढ़ में पाँच दिवसीय कार्यक्रम किये जाएंगे।
अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने बताया कि पहले दिन भगवान राम के मंदिर हेतु 1992 में गये कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। दूसरे दिन भगवान श्रीराम के युद्ध के साथी रहे वानरों को बाटी, फल-फ्रूट खिलाकर उनकी सेवा की जाएगी। तीसरे दिन कच्ची बस्तियों में जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा रामधून कर उनके साथ दीप जलाकर, आतिशीबाजी कर मिठाई बांट कर हर्ष के साथ रामोत्सव बनाया जाएगा। चौथे दिवस 21 जनवरी को सायं 4 बजे समस्त रामभक्त हिन्दू समाज द्वारा पाडनपोल से सुभाष चौक तक भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जहाँ सुभाष चौक में 1100 गौमयी दीपक से आरती की जाएगी। पांचवे दिवस मंदिर में एलईडी लगाकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा और खुशियाँ मनाई जाएगी।
अध्यक्ष मुकेश नाहटा, धर्मेन्द्र मूंदड़ा, कुलदीप पारिक, अर्जुन जोशी, अमन गौड़, देवेन्द्र डांगी, अशोक सेन, सोमेश्वर सोनी, राजकुमार कुमावत, नितेश शर्मा, अविनाश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, राहुल गुर्जर, संतोष शर्मा, विजय वैष्णव, संदीप तरावत, देवराज साहू, मुदित मेनारिया, विपुल सिंह राणावत, भेरूसिंह, रोहित धोबी, नरेश शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह राठौड़, मयंक टांक, शुभम पारीक, अंकित वैष्णव, करण पांड्या, शांतिलाल गुर्जर, आलोक अंछेरा, गोपाल माली, शुभम गोखरू, शुभम सेन, पवन गोस्वामी, दीपक गौड़, वैभव तिवारी, विवेक सोनी, सुमित मेहता, लक्की टेलर, राहुल गुर्जर, शुभम सेठिया, मनोज शर्मा, कृष्णा सोनी, राहुल सोनी, रौनक ईनाणी, आकाश भाटी, अजय सेनी, अमन बांगड़, दीपक प्रजापत, प्रदीप माली, ललित सुथार, निखिल वैष्णव, बंटी कुमावत, यश गौड़, नितेश जैन, ललित तम्बोली, अंश गोठवाल, नितेश पुजारी, मदन कीर, संजय सेन, मोहित बादल, राकेश डंागी, भेरू शर्मा, दीपक सुथार, रौनक सोनी, आदि द्वारा तैयारियाँ की जा रही है।