चित्तौड़गढ़। एनसीईआरटी नई दिल्ली के द्वारा भाषा दक्षता को लेकर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में चित्तौड़ जिले के विशेष शिक्षक विश्वामित्र दायमा ने चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। डाइट चित्तौड़गढ़ के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा नई दिल्ली में 18 से 21 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला में भाषा के विभिन्न पहलुओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा क्षेत्र के अनुभवी संदर्भ व्यक्तियों के द्वारा विभिन्न सत्रों में भाषाई दक्षता को लेकर क्षमतावर्धन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी भाषा निपुणता को लेकर अपने राज्य और जिले में संदर्भ व्यक्ति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
डाइट सीएमईडी प्रभागाध्यक्ष शैतान सिंह राणावत ने बताया की राशमी तहसील के राउप्रावि लालपुरा में 2012 से विशेष शिक्षक लेवल 2 के रूप में कार्यरत शिक्षक दायमा स्टेट रिसोर्स एवं डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के रूप में अपनी सेवाएं भाषा विशेषज्ञ के रूप में लगातार दे रहे हैं।
Post Views: 5,818