रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टेक्सी यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद सोलंकी के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन में टैक्सी चालक यूनियन ने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित चेतक टैक्सी स्टैंड के समीप ठेला गाड़ी,दूध डेयरी, सोडा शिकंजी व होटल रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा सड़क पर स्टूल टेबल कुर्सी लगाकर बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर रखा है। जिससे टैक्सी चालकों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले पर्यटकों, यात्रियों आदि को परेशानियों का आसमान करना पड़ता है। इस कारण आए दिन लड़ाई झगड़े का माहौल बन रहा है। ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी चालकों ने अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment