प्याज की बोरियों के पीछे छिपा ज़हर! चित्तौड़गढ़ में 693 किलो डोडा चूरा के साथ पिकअप जब्त, तस्कर फरार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़, 09 जुलाई 2025।
प्याज की जालियों में छिपाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी, चित्तौड़गढ़ पुलिस की सूझबूझ और सख्त निगरानी के चलते एक बड़ी खेप पकड़ में आ गई। बेगू थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 693 किलो 060 ग्राम डोडा चूरा से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय से प्राप्त विशेष निर्देशों के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़, वृत्ताधिकारी अंजलि सिंह आरपीएस, और थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काकाजी का अनोपपुरा के पास नाकाबंदी की थी।

नाकाबंदी के दौरान, सुबह 11:35 बजे, एक संदिग्ध पिकअप वाहन को आते देख चालक पुलिस को देख चमन चौराहा के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें प्याज के 24 लाल जालीदार कट्टों की आड़ में 30 कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके से पिकअप जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिवराज, एएसआई प्यारेलाल, तथा कांस्टेबल कमलेश, रणवीर, अकीत, ललितसिंह, विजयसिंह व हरमेन्द्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

जिला पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर बताती है कि तस्करों की कोई भी चाल अब ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी।

यह खबरें भी पढ़ें ..

Leave a Comment