विभिन्न मांगो पर सहमति के बाद धरना हुआ समाप्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • चित्तौड़गढ़ घोसुंडा बांध पर हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ जनप्रतिनिधियों युवाओं किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना हुआ समाप्त सभी बिंदुओं पर बनी सहमति।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा बांध पर जनप्रतिनिधियों किसानों युवाओं के द्वारा दिया जा रहा धरना सभी बिंदुओं पर सहमति के पश्चात समाप्त किया गया। शुक्रवार सुबह से देर शाम तक बड़ी संख्या में सैकड़ों ग्रामवासी युवाओं बेरोजगारों ने घोसुंडा बांध पर प्रदर्शन किया था जिस पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, एसडीएम रामचंद्र खटीक, डिप्टी बुद्धराज टांक, जिंक प्रशासन की ओर से उदयपुर से आए सीईओ सी चंद्रू के साथ-साथ जिंक प्रबंधन की ओर से विशाल अग्रवाल, सुनील सांबला व जनप्रतिनिधियों में शोभालाल धाकड, महावीर सिंह डेलवास, विक्रम जाट ,दिनेश भोई, के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पर समझौते वार्ता शुरू हुई सोहागपुर वातावरण में लगभग 1 घंटे चली, इस बैठक में सभी बिंदुओं पर आपसी सहमति बन गई ,जिसमें मुख्य मांगे शीघ्र पूरी करने का जिंक प्रबंधन द्वारा जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल को आश्वस्त किया गया। जिसमे मुख्य 3 मांगो में घोसुंडा तालाब में सर प्लस पानी होने पर बांध का पानी छोड़ना, होड़ा गांव की सीसी रोड जिन्होंने मुआवजा नहीं लिया उनको बैंक ब्याज की दर से मुआवजा देना, टिकिया का खेड़ा गांव में भराव करना अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बनी है।

बेरोजगारों को रोजगार संबंधित मांग पर आने वाल फर्टिलाइजर प्लांट में कुशल अकुशल श्रमिक को नियोजित किया जायेगा। हिंदुस्तान जिंक वेदांता प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समझौता मसौदा बनकर तैयार हुआ। जिस पर सभी ग्रामीणों किसानों युवाओं ने आभार व्यक्त करते हुए हर्ष प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक वेदांता के द्वारा की जा रही वादाखिलाफी और बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने के संबंध में हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सरपंचगणों द्वारा समय समय पर ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्याओं के लिए जिला कलेक्टर को अवगत कार्य जाता रहा है बेरोजगार युवाओं की मांग को भी जिंक प्रबंधन द्वारा लगातार दरकिनार किया जाता रहा लेकिन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मांगों को मानकर लिया गया।

Leave a Comment