चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 अक्टूबर बुधवार दोपहर पीपलखूंट बांसवाड़ा से रवाना होकर दोपहर सवा 2 बजे चित्तौड़गढ़ पहुचेंगे।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मिशन-2030″ शहर के प्रबुद्धजनों, सीमेन्ट उद्योग से जुड़े व्यवसायियों, युवाओं, मार्बल ग्रेनाईट और कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से संवाद के साथ चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे इंदिरा गांधी स्टेडियम में ही जनसभा आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि विजन 2030 के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा का उद्देश्य चित्तौड़गढ़ मेवाड़ का बड़ा केंद्र है और इसका संबंध राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास, पर्यटन से जुड़ा है। यहां चितौड़गढ़ किला, सिटी पैलेस, विजय स्तंभ कीर्ति स्तंभ, बस्सी वन्यजीव अभयारण्य सहित विभिन्न पर्यटन स्थल हैं। मिशन 2030 के तहत चितौड़गढ़ को जयपुर उदयपुर की भांति बड़ा पर्यटन केंद्र बनाया जा सकता है साथ रोजगार की नई बड़ी संभावनाएं पैदा की जा सकती है इस सन्दर्भ में चर्चा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।