चित्तौड़गढ़। जिला सेन समाज प्रगतिशील संस्थान (रजि.) चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर 2023 को करना तय किया गया।
इस हेतु कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्रा जिनके गत वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं तथा राज्य, राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को भी अपने प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका, मोबइल नं., गांव शहर का नाम सहित गोपाल नीलमणी 9461189295, नरेश परिहार 9460611838, श्रीधर सेन 9461638193, सुरेश वर्मा 7742823399 पर वाट्सअप करना होगा। सभी प्रमाण पत्र, अंक तालिका 15 अक्टूबर तक स्वीकार की जायेगी।
Post Views: 5,475