- राज्यमंत्री ने स्थानीय विधायक पर कसा तंज कहा किस मुंह से मांगेगे वोट 10 साल तक चित्तौड़गढ़ के विकास में इनका कोई योगदान नहीं चितौड़ मांगे परिवर्तन जनता करेगी इसको सार्थक
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य हुए है योजनाओ के माध्यम से जनता को राहत देने का काम किया है और विधायकों के मांगे अनुसार विकास कार्य करवाए है, उससे जनता बेहद खुश है और अगले आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलिया में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 12 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि चुनावी साल है, जुमलेबाज आएंगे और कहानियां भी सुनाएंगे, लेकिन इस फरेबबाजों के बहकावे में नहीं आना है, भाजपा पर आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक का नाम लेते हुए कहा कि उनका विजन विकास का नही था विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में 20 करोड़ से 80 करोड रुपए के विकास कार्य कांग्रेस की सरकार में इन पांच सालो में हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को अपने कार्यों का बहीखाता जनता के समक्ष सार्वजनिक करना चाहिये क्योंकि जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ होता है, वही सरकार अपना बहीखाता सार्वजनिक करती है, किन्तु जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ नहीं होता इसलिये रोज नई लड़ाई, विवाद एवं जुमले भाजपा द्वारा पेश किये जाते है हमारे बही खाते में चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार से 2 हज़ार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य और 8 कॉलेज है वही भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के बही खाते में राज्य सरकार से 5 लाख के कार्य एवं एक पांचवी की नई स्कूल सब सेंटर खुलवाने भी इनका योगदान नही है इसके पास अपने कार्यों का लेखा-जोखा सार्वजनिक करने की हिम्मत, नीयत व क्षमता नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये कार्यों की बदौलत आज कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश की जनता से आंख मिलाकर वोट मांग सकते हैं, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना कर्तव्य पूरा किया है।
प्रवक्ता ने बताया की सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सेमलिया ग्रा.प. सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास, डीएमएफटी मद से स्वीकृत खेल स्टेडियम निर्माण कार्य सेगवा ग्रा.प. सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सी.सी. रोड़, जाफरखेड़ा ग्रा.प., सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास अन्य विकास कार्यों का कार्यक्रम राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई,अध्यक्ष कालूलाल जाट, पूर्व सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी रामलाल जाट, सदस्य पंचायत समिति भंवर लाल भील, ईकाई अध्यक्ष माधुलाल अहीर, पूर्व उप सरपंच हीरालाल गाडरी, उपाध्यक्ष मण्डल गोपाल सिंह, समाजसेवी गिरीश मोड सहित बड़ी संख्या में मौजुद ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
*अमरपुरा में दो करोड़ की राशि के विकास कार्यो का विधायक ने किया लोकार्पण – Chittorgarh News*
अमरपुरा में दो करोड़ की राशि के विकास कार्यो का विधायक ने किया लोकार्पण
*विद्यार्थियों को बेहतर केरियर अवसर देने के लिए मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने किए तीन एमओयू – Chittorgarh News*
विद्यार्थियों को बेहतर केरियर अवसर देने के लिए मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने किए तीन एमओयू
*श्री सांवरियाजी झलझुलनी एकादशी के मेले में होने वाले खर्च पर बरती जाए पूर्ण पारदर्शिता – Chittorgarh News*
श्री सांवरियाजी झलझुलनी एकादशी के मेले में होने वाले खर्च पर बरती जाए पूर्ण पारदर्शिता
*विचाराधीन बंदियों की जमानत, अतिरिक्त बंदियों को अन्य जेल में शिफ्टिंग पर विचार विमर्श किया – Chittorgarh News*
विचाराधीन बंदियों की जमानत, अतिरिक्त बंदियों को अन्य जेल में शिफ्टिंग पर विचार विमर्श किया
*वीर तेजादशमी पर होगा विशाल किसान सम्मेलन,निकलेगी शोभायात्रा – Chittorgarh News*
*जिला कारागृह का किया निरीक्षण,क्षमता 338 बंदियों की वर्तमान में 537 बंदी – Chittorgarh News*
जिला कारागृह का किया निरीक्षण,क्षमता 338 बंदियों की वर्तमान में 537 बंदी
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL