539 पुलिसकर्मी, 104 विशेष टीमें, 407 स्थानों पर दबिश देकर 296 अपराधियों को पकड़ा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अपराधियों की धरपकड़ में जिला पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। ज़िले में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में रहकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने का अभियान चला रही हैं। शनिवार तड़के भी अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत ज़िला पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की 104 टीमों ने ज़िले के अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर 296 वांछित बदमाशो को गिरफ़्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार तड़के संपूर्ण जिले में चलाया गया। जिसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेंगु, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 104 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।
रविवार तड़के कुल 539 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 407 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ़्तार वारंटी, उद्घोषीत अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 296 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

जिनमें विभिन्न एक्ट में 9 अपराधी, स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 41 अपराधी, एचएस/ हार्डकोर/इनामी 41 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 4 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 8 अपराधी सहित कुल 296 अपराधी गिरफ़्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 71 अपराधियों को दबोचा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 4 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज़ किए गए।

*दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित – Chittorgarh News*

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

*हिंदुस्तान जिंक की माइनिंग अकादमी में कौशल से कुशल हो रहे युवा, देश में ही उपलब्ध हो रहे माइनिंग आपॅरेटर – Chittorgarh News*

हिंदुस्तान जिंक की माइनिंग अकादमी में कौशल से कुशल हो रहे युवा, देश में ही उपलब्ध हो रहे माइनिंग आपॅरेटर

*आवारा मवेशियों की समस्या से आमजन परेशान – Chittorgarh News*

आवारा मवेशियों की समस्या से आमजन परेशान

*अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें Chittorgarhnews ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

*ट्वीट करें*
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

*_अभी Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /*

*यूट्यूब चैनल फॉलो करें*
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज लाइक कर देखें खबरें 

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment