37 किलो अवैध डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • दो अन्य नम्बर प्लेटों के साथ ले जा रहा था डोडाचूरा

चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक बाईक से 37 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश पासिंग बाइक में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर पासिंग फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह सुपरविजन में शुक्रवार को भवानी सिंह राजावत मय जाब्ता हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, बलवंत सिंह, बबलु कुमार, भजन लाल व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ बोजुन्दा पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से आई एक मोटरसाईकिल को संदिग्ध होने से रोक कर चैक की तो मोटरसाईकिल पर पिछे लटके बेग व टाट की बोरी के अंदर कुल 37 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा भरा मिला। साथ ही एमपी पासिंग मोटरसाईकिल से आरोपी के पास चित्तौडगढ व जोधपुर पासींग की दो नम्बर प्लेटे भी जब्त की गई हैं।

अवैध अफीम डोडा चुरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के सेमल विश्नोईयों की ढाणी खिन्दाकोर थाना ओशीयाँ निवासी 33 वर्षीय श्याम लाल पुत्र अर्जुनराम विश्नोई को गिरफ्तार कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment