- हस्तकला उत्पादों पर 20% की विशेष छूट,
- सहारनपुर का नक्काशीदार फर्नीचर एवं खादी ग्रामोद्योग के हर्बल प्रोडक्ट पर विशेष छूट
- देश भर की “हस्तकला” के साथ ही डिजाइनर सूट– साड़ी और ज्वैलरी के स्टॉल पर बड़ी भीड़,

चित्तौड़गढ़। शहर के ऋतुराज वाटिका रोडवेज बस स्टैंड के सामने लगी “हस्तकला” राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी ज्यो-ज्यो बढ़ रही है शहर वासियों की शाम हस्तकला प्रदर्शनी में गुजर रही है, शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग उत्सुकता से यहां आ रहे हैं, इस बार प्रदर्शनी में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से शिल्पकार एवं बुनकर खास प्रोडक्ट्स लेकर लाए हैं, अलग-अलग स्टालों में लगी डिजाइनर सूट और साड़ियां भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

भागलपुर की खादी कुर्ते, सिल्क साड़ी, ड्रेसमेटरियल, खादी ग्रामोद्योग के हर्बल प्रोडक्ट एवं दवाइयां, सहारनपुर का नक्काशीदार फर्नीचर, होम डेकोरेटिव समान, झूला, राजस्थान का चूर्ण एवं मुखवास, काफी पसंद किए जा रहा हैं। सहारनपुर से लकड़ी का शिल्प लेकर आए कारीगरों ने अपनी शिल्प में ग्रामीण भारत की झलक दिखाई है, लकड़ी की घोड़ागाड़ी, तोप ,दूध बांटने की साइकिल लोगों को अपनी ओर खींच रही है।

हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, आर्टिजन वेलफेयर सोसाइटी इंदौर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में अपेक्षा से ज्यादा ग्राहकों की भीड़ जुट रही है, ग्राहकों ने इस दौरान जमकर पसंद की चीजों की खरीदारी भी की लकड़ी के घरेलू साज सज्जा का सामान हो या देवास के लेदर पर्स, खादी के कपड़ों के स्टॉल हो या खादी सिल्क कॉटन के सलवार सूट कुर्तियां साड़ी आदि की खरीदी की जा रही है।

दिल्ली एवं मुंबई की ऑक्सिडाइज जर्मन सिल्वर ज्वेलरी, बाटिक प्रिंट में सूट, साड़ी, गाउन एवं प्लाजो बाग प्रिंट के सूट, हैंडलूम की चादर, बनारस की नक्काशीदार साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल भी बिक्री हेतु उपलब्ध है यह प्रदर्शनी 24 अगस्त आमजनों के लिए खुली रहेगी।