निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 519 रोगी लाभांवित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

519 patients benefited from free eye camp
चित्तौड़गढ़। गैल इंडिया की सी एस आर गतिविधियों के तहत एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली व महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंचायत भवन घोसुन्डा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण में 519 रोगी लाभान्वित हुए।

शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त कलेक्टर सुरेश खटीक एवं दिनेश भोई द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर सुरेश खोईवाल, केदारनाथ, गोपाल दास, गायत्री देवी एवं देवीलाल वैष्णव, चिकित्सक डाॅ. विनोद मीणा, डॉ. दीपक दाधीच, जियाउर्रहमान, शिवप्रसाद, शकील अहमद, किशन लोधा, कालूराम प्रजापत, विमल कुमावत, ओम प्रकाश राठौड़, सुधीर वैष्णव भी उपस्थित थे। महावीर इंटरनेशनल के सचिव सी पी जैन, नवनीत मोदी, पारस पोखरणा, राजेंद्र संचेती, के एम मेहता, अशोक सेठिया एवं अन्य पदाधिकारियो ने शिविर में सेवाएं दी। शिविर में 207 रोगियो का नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 91 नेत्र रोगियों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 120 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। 84 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया जबकि 60 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई। 113 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 55 रोगियो की सीबीसी की जांच की गयी। उचित परीक्षण के पश्चात 12 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों का महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जन डॉ. प्रतिष्ठा छीपा एवं टीम द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment