चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आठ वर्षों से फरार वारण्टी पांच हजार रुपये के ईनामी किशन लाल जाट को कपासन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय से जमानत से फरार होने पर गिरफ्तारी के लिए ईनाम जारी किया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि भादसोड़ा थाना पुलिस ने 12 अगस्त 2011 को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से अवैध मादक पदार्थ जब्त किया था, जिसमे पिकअप चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गए थे, जिनको नामजद किया जाकर गिरफ्तार किया गया, उसके बाद आरोपी किशनलाल जाट को 2017 में जमानत मिलने पर वह फरार हो गया। जिसकी काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वारण्टी किशनलाल पुत्र रामलाल जाट उम्र 40 साल निवासी जयपुरा थाना कपासन जिला चित्तौडगढ (राज.) पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
मादक पदार्थों की धरपकड़ व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के कुंजबिहारी, नीरज कुमार व किशन लाल ने आसुचना संकलन एंव सूचना के आधार पर आठ सालों से फरार वारण्टी कपासन थाने के जयपुरा निवासी 40 वर्षीय किशनलाल पुत्र रामलाल जाट उम्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की जिसको न्यायालय में पेश किया जायेगा।
यह खबरें भी पढ़े…