- जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधित कृत्य नहीं करने की अपील की
चित्तौड़गढ़। नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में आंदोलन कर रहे विभिन्न एसोसिएशन, यूनियन इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभागार में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट पर विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यूनियन प्रतिनिधियों से आंदोलन को वापिस लेने की अपील की। उन्होंने कानून को पढ़ने और समझने की अपील करते हुए कहा कि उक्त एक्ट सिर्फ व्यावसायिक वाहनों के चालक पर ही लागू नहीं होकर सभी पर प्रभावी है। उन्होंने प्रतिनिधियों से किसी प्रकार के बहकावे आए बिना एक्ट के विरोध में जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधित कृत्य नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उक्त एक्ट से सहमत नहीं होने पर उसका विरोध संवैधानिक तरीके से किया जा सकता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*5 दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम, 21 को निकलेगी शोभायात्रा – Chittorgarh News*