गली-मौहल्लों में गूंजा गणपति बप्पा मोरया: भव्य विसर्जन समारोह में उमड़ी अपार श्रृद्धा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गणेश चतुर्थी से प्रारम्भ दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित पांडालों में गणपति के भजनों व डांडियों की खनक गूंजती रही, वही अनंत चतुदर्शी के पावन अवसर पर स्थापित प्रतिमाओं के विसजर्न के लिये शहर के लोगों मंे भारी उत्साह देखने को मिला।

गणपति प्रतिमा विसजर्न महोत्सव के दौरान शहर के हर गली मौहल्लो में दोपहर से देर रात्रि तक गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी, वही प्रतिमाओं के विसजर्न के बीच उमड़े जन सैलाब में अबीर गुलाल के साथ फाग खेलने से शहर की अधिकांश सड़के सतरंगी गुलाल से रंगीन हो गई।

उप नगरीय क्षेत्रों से दोपहर से ही प्रतिमाओं को विसजर्न के लिये ढोल नंगाड़े व गाजे बाजे के साथ नाचते गाते श्रृद्धालु गंभीरी तट पहुंच कर गणपित बप्पा को भावभिनी विदाई देते हुए अगले बरस तू जल्दी आ का आह्वान करते हुए नजर आये।

कई श्रृद्धालु अपने घरों में स्थापित लघु गणपति प्रतिमाओं को मस्तक एंव कंधो पर बिराजित कर प्रथमेश पूज्य भगवान गणेश का जयकारा लगाते हुए विसजर्न के लिये गंभीरी नदी तट पहुचें।

प्रशासन के अनुसार शहर में दो दजर्न से अधिक अनुमति प्राप्त गणपति प्रतिमाओं के विसजर्न से पूर्व चल समारोह में पूरा शहर ही उमड़ पड़ा। हर कोई श्री गणेश के रंग में रंगने को आतुर दिखाई दिया। शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्थापित आकषर्क गणेश प्रतिमाओं को बेंड बाजे, ढोल नंगाडे, डीजे साउण्ड व माईक पर बजती भजनानंदी स्वर लहरियांे पर नाचते गाते श्रृद्धालु नर नारी मंथर गति से चलते हुए गोलप्याउ व सुभाष चौक पहुचें। जहां का नजारा किसी भव्य मेले से कम नहीं था।

प्रतिमाओं को नदी में विसजर्न के लिये नगर परिषद एंव प्रशासन द्वारा प्रबंध किये गये थे। जहां आयोजक से गणेश प्रतिमाओं को स्वीकार कर सिविल डिफेंस के कामिर्क नदी में विसजर्न कर रहे थे।


शांति व्यवस्था के लिये प्रशासन चाक चैबंद
शहर एंव जिले के सबसे बड़े अनंत चतुदर्शी पवर् पर गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा एंव विसजर्न के दौरान उमड़े श्रृद्धा के सैलाब को देखते हुए जिला एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद रहा।

इस दौरान नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट एंव पुलिस के आलाधिकारी शहर की हर गतिविधि पर पैनी निगाह लगाये रहे। इस बीच शहर एंव गंभीरी तट पर पयार्प्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने अन्य अधिकारियंों के साथ दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों तथा गंभीरी तट का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित अधिकारियांे को कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक निदेर्श दिये। पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट एंव अन्य अधिकारी भी पूरी तरह चैकसी बरतते नजर आये। इस बीच गोलप्याउ चैराहे पर विगत वषोर् में हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस जाप्ता, एसटीएफ एंव अन्य सुरक्षा बल तैनात रहे।

नावों के अभाव में जुगाड़ से किया प्रतिमाओं का विसर्जन

नगर परिषद एंव जिला प्रशासन द्वारा जल झूलनी एकादशी के साथ ही अनंत चतुदर्शी के पवर् के मद्देनजर सड़को की मरम्मत से लेकर प्रतिमाओं की विसजर्न की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये अग्रिम घोषणा तो की गई, लेकिन मौके पर ऐसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली। गणपति प्रतिमाओं की शोभायात्रा के दौरान वर्षा के कारण सड़कों पर बने गड्डे श्रृद्धालुओं के लिये परेशानी का सबब बने रहे, वही आथिर्क दृष्टि से सक्षम होते हुए भी नगर परिषद में नावों की व्यवस्था नहीं होने से सिविल डिफेंस के जवान ट्यूब एंव पार्टियों के जुगाड़ के साथ प्रतिमाओं को विसजर्न करते नजर आये।

Leave a Comment